बल्लारशाह मे बढ रहे अपराध , पुलिस पुलिस अधिकारी ध्यान दे

चंद्रपूर जिल्हा महत्वाची बातमी
Share

बल्लारपूर (चंद्रपुर) महाराष्ट्र

बल्लारपुर पुलीस कर रही राजकीय पक्ष के लोगो को सहयोग

गुडांगर्दी करने वालो को बल्लारपुर थाना इंचार्ज कर रहे सहयोग, पुलीस कर्मचारियों को रात्री हंडी जंक्शन फैमिली ढाबे पर भेज दे रहे पहेरा

पिछले कई महीनों से बल्लारपुर थाने अंतर्गत, लावारी (नई दहेली) के परिसर में पिछले १५ वर्ष से विक्रांत झाबंरे नामक व्यक्ति का सब का फैमिली ढाबा चल रहा है। पिछले १५ वर्ष से ढाबे पर किसी प्रकार की गुंडागर्दी या मारपीट हुयी नही और ना कभी काम करने वाली महिलाओं को गुंडो ने आकर छेडकानी की, लेकीन पिछले छः महिनो से हंडी जंक्शन फैमिली ढाबा सुरु हुआ तब से पाच से सात बार, कभी कुछ आठ से दस लोग आकर शराब के नशे में झगडा करते या फिर सब का फैमिली ढाबा के मालीक विक्रांत झाबंरे को मारने के लिए हंडी जंक्शन ढाबे पर बैठ कर इंतजार करते तो कभी हात मे लठ लेकर मारने के लिए हायवे रोड पर इंतजार करते. कई बार ११२ पर फोन करके थक गये बल्लारपुर पुलीस आती तो है मगर हंडी जंक्शन ढाबे के मालक पर कारवाई नही करते,  भाजप के बडे नेता के करीबी होने कि वजह से शायद  इसलिए शायद बल्लारपुर पुलिस कोई कारवाही नाही कर राही है

दिनांक २६/५/२०२४ को बल्लारपुर पुलीस बल्लारपुर की तरफ से सायरन बजाते हुये आती है और हंडी जंक्शन फैमिली ढाबे के पास गाडी रोक कर उन्हें ढाबा बंद करने को बोलने के बजाय उलटा ढाबे के अंदर जाकर खा पी रहे हैं। इससे ऐसा दिखाई पडता है की, रात १२:१२ मिनीट पर पुलिस हंडी जंक्शन फैमिली ढाबा के मालीक की हिम्मंत बढाने जाते हैं की, मानो ये काह रहे हो  ढाबा सुरु रखो तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाडेगा, ऐसा लगता हैं की गलत काम करने वालो को बल्लारपुर पुलीस का सहयोग है ! चार पुलीस बल्लारपुर की और से आती और चमनसिंग ठाकुर के यहा खा पीकर बल्लारपुर की तरफ निकल जाती जब की बल्लारपुर पुलीस को नहीं तो पुलीस विभाग के हर वरिष्ठ अधिकारियों को पता है की रात बे रात विक्रांत झाबंरे और उनके ढाबे पर काम करने वालो पर हमला हो रहा है। महिला कामगार के साथ छेडकानी और मॅनेजर का राॅड से सर फोडा गया, शिकायत दर्ज हुयी है और फिर दुसरे हि दिन नऊ लडके हात में लठ लेकर मारने आये इसे बल्लारपुर थाना इंचार्ज की कमजोरी नही कहेंगे तो क्या कहेंगे.. !  उस एरिया में रात ११:०० बजे विक्रांत झाबंरे और संतोष ठाकुर जी का ढाबा बंद हो जाता फिर हंडी जंक्शन भी रात ११:०० बजे बंद होना चाहिये पर पुलीस रात १२ बजे खाना खाने वहा जाते है , हंडी जंक्शन पर पुलीस की मेहरबानी क्यू ???

 

+

हंडी जंक्शन फैमिली ढाबा के मालीक चमनसिंग ठाकुर को  कौनसा भाजप नेता है जो बल्लारपुर पुलीस की लगाम पकडकर रखा है इसका खुलासा अगली खबर मे होगा। पुराने थाना प्रभारी उमेश पाटील ने लगभग सारा क्राईम खतम किया था रात में उमेश पाटील खुद पेट्रोलिंग करते थे..कर्मचारियों के भरोसे पर कोई काम नहीं रखते थे… उमेश पाटील जैसे थाना प्रभारी की बल्लारपुर पुलीस थाने को जरुरत है।  इस विषय को लेकर आदर्श मिडीया एसोशिएशन के पदाधिकारी तथा समाजसेवी प्रिया झांबरे ने पुलीस महासंचालक से मिलकर जनता की समस्या का खुलासा करणे कि इच्छा जताई है

 

 

 

 

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत